Latest News

बुधवार, 16 अक्टूबर 2019

चोरी करने से चोर चुका,चढ़ा पुलिस के हत्थे#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से अनुप हजारिया की रिपोर्ट)कानपुर:पनकी क्षेत्र थाना अंतर्गत आज 16/10/19 तारीख को पनकी स्टेशन के पास भानु प्रताप सिंह नाम के एक चोर ने चोरी की वारदात को अंजाम देना चाहा जहां पर वह स्टेशन के समीप एक लड़की का बैग छीन रहा था तभी लड़की ने जोर-जोर से स्टेशन पर चोर चोर कह कर चिल्लाना शुरू कर दिया तभी आने जाने वाले पब्लिक ने चोर को घेरकर बहुत मारा और उसे पुलिस के हाथों सौंप दिया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अपराधी चोर को अपनी हिरासत में ले लिया और गिरफ्तार कर थाने ले गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision