15 साल की बच्ची को बहला-फुसलाकर ले गया युवक घरवालों का कहना है युवक ने मेरी बच्ची को जान से मार दिया है 4 दिन से बच्ची लापता हैं । पुलिस ने नहीं करी कोई कार्यवाही । थाना छावनी अंतर्गत स्कूल के बाहर से भगा ले गया युवक, जो अपराधिक प्रवृत्ति का है घरवालों को आशंका है कि मेरी बेटी को यह जान से मार देगा पुलिस के पास चक्कर लगा लगा के घरवाले हुए परेशान सारे खुफिया तंत्रों से लेंस पुलिसकर्मी आखिर क्यों नहीं ढूंढ पा रहे । एक 15 साल की बच्ची को और एक अपराधिक युवक को पुलिस पर लगा एक बड़ा पदचिन्ह इस संबंध में जब शिओ कैंट से बात की गई तब उन्होंने कहा जांच चल रही है और बहुत जल्द लड़की को घरवालों को सुपुर्द कर देंगे परिजनों का कहना है कि अगर मेरी बेटी नहीं मिली तो हम परिवार सहित बैठेंगे एडीजी ऑफिस के बाहर शांतिपूर्ण धरने पर अगर फिर भी मेरी बेटी नहीं मिली तो राष्ट्रपति जी से मांगेंगे इच्छा मुक्त,
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें