रिया गोस्वामी की खास रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में नौबस्ता थाने क्षेत्र अंतर्गत अपराधी प्रवति के विशाल यादव गोलू उर्फ विकाश यादव ने मिलकर की विकलांग की पिटाई
👇आइये जानते क्या है पूरा मामला👇
दिनेश गुप्ता निवाशी 136 मछरिया का निवाशी है दिनेश गुप्ता एक विकलांग युवक है जो कि अपनी दुकान बंद कर घर जा रहा था घर के बगल में कुछ अपराधी जो कि जुए का कारोबार पुलिस प्रशांसन के सपोर्ट से फलता फूलता है दिनेश गुप्ता के पास विशाल यादव गोलू यादव (उर्फ) विकास आए और जुए के सम्बंध में एक दूसरे को गाली गलौज देने लगे जब दिनेश गुप्ता ने इस बात का विरोध किया तो वह लोग दिनेश गुप्ता के साथ मार पीट की और साथ ही उनकी जेब से पैसे निकाले जो कि लगभग 7हजार पाँच सौ रुपये छीना पीढ़ित ने लगाई थाने में गुहार जिसकी नही हुई कोई कार्यवाही अब देखना यह है कि योगी सरकार में अपराधियों के हौसले है बुलंद पीढ़ित दिनेश गुप्ता जो कि विकलांग युवक है उसको नही मिला इंसाफ अब क्या देखना यह है कि प्रशाशन क्या कार्यवाही करेगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें