(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 10/10/19 पुलिस अधीक्षक जालौन ने चलाया स्वयं सघन चेकिंग अभियान , रात्रि 8 बजे लेकर 9 बजे तक चला अभियान। उरई ।जिला परिषद चौराहा पर सीओ सिटी संतोष कुमार, टी एस आई राकेश सिंह की सायुंक्त टीम भी रही मौजूद लगभग 35 हजार से भी अधिक सम्मन शुल्क वसूला गया।एसपी जालौन का फरमान वाहन सघन वाहन चेकिंग तेजी से अमल में लाई जाएगी।यातायात नियमो का सभी को करना पड़ेगा पालनवही पर सीओ सिटी ने कहा है कि शहर में नाकाबंदी करके चलाया सघन चेकिंग अभियान किसी भी सूरत में हेलमिट व सीट बैल्ट न लगाने वालों को नही बख्सा जाएगा।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें