(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 10/10/19 मामूली कहा सुनी का मामला जा पहुंचा फायरिंग तक, गोली प्रधान के भाई की जांघ में लगी। उरई ।कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम खुटैला में प्रधान के छोटे भाई को अज्ञात लोगों ने गोली मारी घायल को उपचार के लिए कोंच सीएचसी लाया गया जहां से झांसी रेफर कर दिया गया!ग्राम खुटैला प्रधान नबाब सिंह के छोटे भाई शिशुपाल सिंह गुर्जर की जांघ में लगी गोली है! और घटना रात्रि की है!सूत्रों की अगर मानें तो कुछ महिलाओं के भी घायल होने की खबर है!मौके पर एस.ओ. महेश दुवे, एस.आई. प्रदीप कुमार भारी पुलिस बल के साथ पहुंच गए थे!पुलिस का कहना है कि मामला संधिग्ध है जांच की जा रही है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें