Latest News

गुरुवार, 10 अक्टूबर 2019

भूसा घर में मिला वृद्धा का शव ,पुत्र पर हत्या का संदेह#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 10/10/19  उरई। जालौन। सुबह 10 बजे तक हैंडपंप पर पानी भर रही वृद्धा का रक्तरंजित शव उसके निज निवास के भूसा घर में मिलने से सनसनी फैल गई है। अपनी मां की हत्या करने के संदेह में पुलिस ने मृतका के बेटे को हिरासत में ले लिया है ।रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम छौना निवासी राममूर्ति बेवा रामसेवक राठौर उम्र लगभग 65 वर्ष अपने 2 पुत्र सुधीर एवं लोकेंद्र से अलग रहकर अपना स्वयं का खाना बनाती खाती है। आज गुरुवार की सुबह 10 बजे वह अपने घर के समीप हैंडपंप से पानी भर कर ले गई लेकिन 1 घंटे बाद उसका शव रक्त रंजित स्थिति में उसी के घर के भूसा घर में मिलने से सनसनी फैल गई है।

 बताया जाता है की वृद्धा के दो पुत्र सुधीर व लोकेंद्र में आपसी मनमुटाव होने से दोनों अलग-अलग रहते हैं । आपसी कलह के कारण वृद्धा भी अपने एक अलग मकान में रहती है लेकिन बड़ा बेटा सुधीर किसी त्यौहार अथवा उसके बीमार होने पर अपनी मां को भोजन के लिए ले जाता है अथवा घर पर ही भोजन दे जाता था इससे मां का झुकाव अपने बड़े बेटे की तरफ होता गया । जनश्रुति के अनुसार गत दिवस बड़े पुत्र सुधीर की बेटी की गोद भराई के कार्यक्रम में वृद्धा ने कुछ आर्थिक मदद कर दी इससे छोटे बेटे लोकेन्द्र को बुरा लगा और उसने अपनी मां को उल्टा सीधा कहते हुए झगड़ा किया।

 आज सुबह 10 बजे पास के हैंडपंप से पानी भरने के बाद घर चली गई बड़ा बेटा सुधीर 11बजे उसे खाना देने आया तो देखा कि मां का रक्तरंजित शव भूसा घर में पड़ा है उसके कान का सोने का एक बाला पास में पड़ा है। घटना की सूचना रामपुरा थाना पुलिस को दी गई । सूचना पाकर थाना प्रभारी आर के सिंह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । गांव में छोटे बेटे लोकेंद्र के विरुद्ध चल रही चर्चाओं के मद्देनजर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision