(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 12/10/19 उरई ।दो दर्जनसे अधिक ग्रामवासी, जिसमे योगेंद्र सिंघह, पंकज सिंह, राजा भैया,कृष्ण कुमार, हरीराम, ब्रजेश , अजय पाल,रामदास, सहित आदि ग्राम प्रधान मीरा देवी पत्नी विष्णु कुमार दीक्षित के खिलाफ शिकायत करने विकास भवन उरई पहुंचे और कहा कि प्रधान पुत्र संदीप कुमार उर्फ सोनू आपराधिक किस्म का व्यक्ति है ग्राम में कराए कई कार्यो में उसके द्वारा बड़ी धांधली की गई जबकि योजनाओं का पैसा पूरा निकाल लिया गया और सभी कार्य अधूरे पड़े है।सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा है आवास योजना, शौचालय निर्माण, सीसी रोड, आदि सभी कार्यो की जांच करवा ली जाए तो सभी तो प्रधान द्वारा कराए गए कार्यो की पोल खुल जाएगी।और प्रधान के खिलाफ शासन निश्चित तौर पर रिकवरी संभव हो सकेगी। विकास भवन उरई में उस समय जिले के नोडल अधिकारी भी मीटिंग ले रहे उनके संज्ञान में यह मामला पहुंचा है उन्होंने जिला प्रशासन को इस मामले में शीघ्र ही जांच करके की कार्यवाही करने के आदेश दिए ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें