Latest News

सोमवार, 14 अक्टूबर 2019

टेसू झिझिया का विवाह गणमान्य व प्रशासन की मौजूदगी मे हुआ संपन्न#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 14/10/19 उरई(जालौन) आज दिन रविवार शरद पूर्णिमा की रात मोहल्ला टरननगंज कालपी में स्थित इलाहाबाद बैंक के सामने देवेंद्र गुप्ता बर्तन वाले की दुकान मे टेसू झिझिया का विवाह समारोह संपन्न हुआ टेसू झिझिया के विवाह का आयोजन सभी दुकानदार भाइयो ने  मिलकर किया  वहां पर वर पक्ष सुभाष गुप्ता पत्नी शिल्पी गुप्ता कन्या पक्ष मनीष पाल पत्नी रजनी पाल ने टेसू और जी का विवाह किया कन्यादान मनीष पाल पत्नी रजनी पाल ने किया रात्रि 9:00 बजे जब दूल्हे राजा की बारात निकली। तो मोहल्ले वासी देखने को उत्सुक रहे विवाह में लोगों ने ढोल नगाड़ों के साथ बैंड बाजो के साथ डांस करते हुए कन्या पक्ष के दरवाजे पहुंचते ही कन्या पक्ष के पिता मनीष पाल ने वर पक्ष के पिता सुभाष गुप्ता को गेट पर माला पहनाकर स्वागत किया।

और नेग वतौर पर 1100 रुपए दिए इसके बाद दूल्हे राजा का गेट पर स्वागत हुआ दूल्हे राजा ने वरमाला डाल कर दुल्हन को अपना बनाया और दुल्हन ने दूल्हे राजा को वरमाला पहनाकर अपना बना लिया दूल्हा दुल्हन सात फेरो के बंधन पर बध गए दोनो ने एक दूजे के साथ जीने मरने की कसमे खाई और फिर इसके बाद आये हुए सभी भर्तियो व मेहमानो ने खाना खाया शादी समारोह मे आए हुए मेहमानो मे दीपक गुप्ता, देवेंद्र गुप्ता, नीरज सोनी, बल्लू सुधीर, संजय गुप्ता, अंशु गुप्ता, दिलीप महाराज मनोज गुप्ता, मोहित पुरवार, कन्हैया गुप्ता कपड़ा वाले, सीताराम विश्वकर्मा, साथ ही प्रशासन मे मौजूद रोबिन कुमार, लेडीस सिपाही सीता देवी, नेहा यादव, साहित प्रशासन मौजूद रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision