(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 14/10/19 उरई। अवैध शराब की बिक्री एवम आमद रोकने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारीगण पुलिस व आबकारी विभाग की सयुक्त टीम बना कर अवैध शराब की बिक्री एवं आमद रोकने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाएगे।जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार ने सयुक्त बैठक कर प्रशासन एवम पुलिस के अधिकारियों को अवैध शराब की आमद व बिक्री रोकने के लिए सयुक्त अभियान चलाने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी सूरत में अवैध शराब की बिक्री नही होनी चाहिए।
पुलिस अधीक्षक ने सभी सर्किल ऑफिसर एवम थाना प्रभारियों को निर्देश दिए है कि अपने अपने क्षेत्र में आबकारी विभाग के साथ मिल कर अवैध शराब की बिक्री एवं आमद रोकने के लिए अभियान चलाए। जिला आबकारी अधिकारी केपी यादव ने बताया कि जनपद में किसी भी सूरत में अवैध शराब की आमद बिक्री व उत्पादन नही होंने दिया जाएगा। उन्होंने ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाने के लिए सयुक्त टीमें बनाई गई है। जो 14 से 28 अक्टूबर तक जिले में व्यापक पैमाने पर अभियान चला कर अवैध शराब के कारोबार में लिप्त माफियाओ के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें