Latest News

सोमवार, 14 अक्टूबर 2019

अन्तर्राजीय बस स्टॉप कानपुर झकरकट्टी जहरखुरानी और चोरों का आतंक#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)14/10/2019 कानपुर जैसा कि आपको कई खबरों में बता चुके हैं झकरकट्टी बस स्टॉप पर भोले भाले यात्रियों की जेबों में डाका डाला जा रहा है और जहरखुरानी को आए दिन पैसेंजर मिला करते हैं और लोगों से टप्पेबाजी भी हुआ करती  है अभी कुछ दिन पहले वहीं पर एक व्यक्ति पैसेंजर को  रुमाल देता है और कहता है उसको सूघो और जय श्री राम बोलो,लेकिन वहीं पर एक बस कंडक्टर के खड़े होने से एक जहर खुरानी दबोचा गया और पब्लिक ने उसको दौड़ाकर पकड़ लिया किसी को कोल्ड ड्रिंक में जहर मिला जाता है तो किसी का बैग चोरी हो जाता है।

कौन करता है यह चोरी क्यों नहीं रुकती है यह चोरी हम आपको बता देंझकरकट्टी बस स्टॉप पर 500 अवैध वेंडर है जो चना मूंगफली टॉफी जो की स्वास्थ्य हानिकारक है वहां बेचा करते हैं पानी की बोतल ₹5 एक्स्ट्रा की कोल्ड ड्रिंक बोतल ₹5 से ₹7 एक्स्ट्रा जो चिप्स का पैकेट बाहर ₹10 का मिलता है वह चिप्स का पैकेट ₹ 20 का जो कि बाहर वही चिप्स के पैकेट ₹15 का मिलता है और उसमें कॉन्टिटी ज्यादा होती है लेकिन बस स्टॉप पर जो पैकेट ₹20 का है उसकी कॉन्टिटी कम होती है यही अवैध बैंडर जहर खुरानी के लोगों से मिलकर यात्रियों को गुमराह करते हैं और पानी कोल्डिंग इनको दिया करते हैं जिसको पीते यात्री  बेहोश हो जाया करते हैं।

कौन कराता है यह पानी का कोल्डिंग का का अवैध व्यापार पहले यहां का सरताज हुआ करता था तरावत नाम का व्यक्ति जो पूरे बस स्टेशन पर राज क्या करता था उसके सामने कोई भी आवाज उठाने की जरूरत नहीं करता था लेकिन वह अब उसका दाना पानी उठ गया है तारावट का काम खत्म होते ही अब यहां पर नया ठेकेदार आ गया है जोकि वैध है क्योंकि उसने झकरकट्टी बस स्टॉप पर ठेका ले रखा है लेकिन हुआ क्या ठेका भी उसका हुआ तो उसको प्लेटफार्म पर जगह मिल गई पूरी कैंटीन चलाने की पूरे एक प्लेटफार्म पर जयसवाल लेकिन जयसवाल तो पिताजी निकले तरावत के क्योंकि जायसवाल ने ठेका लेते ही पहले पूरे बस स्टॉप पर कब्जा किया।और अपनी दुकान एक मानक के विपरीत पूरे प्लेटफार्म पर फैलाकर लगाई हुई है जो की ए.आर.एम. को यह सब दिखाई नहीं देता और इस दुकान पर भी ओवरचार्जिंग खुलेआम होती है।

लोकल कंपनी का पानी बिकता है जिसकी कीमत ₹6 होती है तो की गुणवत्ता ही होता है और बिकता ₹20 का है और इसी कैंटीन से अब संचालित होते हैं अवैध बैंडर जो हम अपनी खबर में  और वीडियो में दिखा भी चुके हैं जायसवाल की दुकान से अवैध वेंडरों की भरमार रहती है जब इस संबंध में जयसवाल के दुकान पर मौजूद कर्मचारी से पूछा गया कि क्या यह अवैध वैडर वैध है तो दुकान पर खड़े कर्मचारी ने कहा अगर कोई ऑब्जेक्शन करता है तो बंद कर दिया जाएगा क्या जयसवाल के पास जितने भी अवैध वेंडर हैं इनकी आईडी कार्ड इनका घर का पता इन्होंने बस स्टॉप पर जमा कराया है या लोकल थाना बबुपुरवा में इनके बारे में जानकारी दी अगर कोई भी अवैध वैडर चोरी चमारी या किसी को मारता पीटता है या जहर खुरानी करता है कैसे पहचाना जाएगा अपराधी कौन है आगे की खबरों में हम आपको वीडियो सहित दिखाएंगे फिर जयसवाल के कितने वैडर और अब कितनी दुकाने झकरकटी बस स्टैंड पर अवैध चलती है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision