Latest News

सोमवार, 14 अक्टूबर 2019

पुलिस को मिली सफलता नामजद अपराधी को किया गिरफ्तार#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) कानपुर: आज दिनांक 14 अक्टूबर 2019 जहां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय कानपुर नगर द्वारा चलाए गया वांछित वारंटी अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं 72 घंटे का धरपकड़ अभियान, जिसमें श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण के दिशा निर्देशक एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय सदर के कुशल सर्वेक्षण में मैं थाना अध्यक्ष महिला टीम के वांछित वारंटी संदिग्ध वाहन व्यक्ति की  तलाश में आज दिनांक 14/10/ 2019 को समय करीब 6:30 बजे सुबह मुखबिर की सूचना पर थाना सचेंडी में पंजीकृत मुकदमा 396/19 धारा 3 (1) गैंगस्टर एक्ट में नामजद/ वांछित अभियुक्त कल्लू पुत्र स्वर्गीय प्रकाश उम्र करीब 25 वर्ष निवासी मख़ौली थाना घाटमपुर से उसके घर से गिरफ्तार कर ले जाया गया। उक्त अभियुक्त श्रीमान पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था उत्तर प्रदेश द्वारा प्रेषित सूची में भी सूचीबद्ध हैं।किसको उच्च धाराओं में मुकदमा कर पुलिस ने जेल भेजा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision