(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 15/10/19 दर्जन भर अन्य बी.एल.ओ.कार्यवाही के राडार मे, उरई (जालौन) तहसीलदार कालपी शशिविद द्विवेदी ने बताया है कि मतदाता सत्यापन कार्य मे अरुचि व लापरवाही बरतने तथा बार बार कहने के वावजूद भी निर्वाचन सामग्री न लेने के कारण एक आरोपी बीएलओ के खिलाफ कालपी कोतवाली मे प्रथमिकी दर्ज कराने की कार्यवाही की गई है।तहसीलदार शशिवेद्र द्विवेदी ने बताया कि बीएलओ को बार बार निर्देश दिये गए।इसके बावजूद अवहेलना की जाती रही है।तमाम बार चेतावनी के बावजूद भी सम्बन्धित बीएलओ द्वारा राष्ट्रीय महत्व के इस कार्य की उपेक्षा की गई है।
क्षेत्रीय लेखपाल सुपर वाईज़र हरेंद्र सिंह के द्वारा बीएलओ को अनेको बार चेतावनी दी गयी। परंतु उदासीन रवैये के कारण उपजिलाधिकारी कौशल कुमार के निर्देश पर तहसीलदार ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 के अंतर्गत प्राथमिकी थाना कालपी में दर्ज कराई गई।तहसीलदार ने बताया कि इस के पहले कालपी मे चार बीएलओ के खिलाफ मामला दर्ज कराया जा चुका है।दर्जन भर लेखपाल अभी राडार मे हैं।दो दिन के अंदर कार्य पूरा नहीं करनेवाले बीएलओ के बिरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें