Latest News

गुरुवार, 17 अक्टूबर 2019

जुँए मे हुए विवाद का आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 17/10/19 उरई।दो  दिन पहले जनपद के जालौन थानांतर्गत ग्राम देवरी में जुए को लेकर हुए विवाद के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

संबंधित मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के जालौन थानांतर्गत ग्राम देवरी में जुए को लेकर दो दिन पहले विवाद हुआ था जिसमें तीन सगे भाइयों को गंभीर चोटें आई थी,

जिन्हें गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था।

आज जालौन पुलिस ने मामले के आरोपी नीरज पुत्र चन्द्रभान निवासी देवरी को मुखबिर की सूचना पर उदनपुरा गांव से गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 559/19 की धारा 307/120बी के तहत कार्यवाही करके जेल भेज दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision