(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 19/10/19 उरई। एएसपी ने पुलिस फोर्स के साथ उरई शहर के मार्गों एवं रेलवे स्टेशन सहित सभी स्थानों पर पैदल गश्त कर जनता को सुरक्षा का अहसास कराया। आज रात्रि में एएसपी डा.अवधेश सिंह ने प्रभारी निरीक्षक शिव गोपाल वर्मा कोतवाली उरई एवं अन्य पुलिस बल के साथ नगर में गश्त कर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की तथा वाहनों को चैक किया।इसके साथ ही एएसपी द्वारा रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया गया। स्टेशन के बाहर तथा प्लेटफार्म पर संदिग्ध हालात में बैठे लोगों से पूछताछ की। इस दौरान उन्होंने जनता को अहसास कराया कि पुलिस आपके पास ही है, हम आपकी सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर हैं,घबराने की जरुरत नहीं है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें