Latest News

शनिवार, 19 अक्टूबर 2019

पुलिस ने सड़कों मे किया फुटमार्च साथ में शरारती पुलिस के हत्थे चढ़े#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 19/10/19 उरई (जालौन)
एस.पी डॉ.सतीश कुमार के निर्देशन में स्थानीय पुलिस के जवानों के द्वारा बाजार की सड़कों में फुट मार्च करके जगह-जगह तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान आधा दर्जन शरारती तत्व तथा दो बाइक सवार पुलिस के हत्थे चढ़ गये।
धनतेरस तथा दीपावली का पर्व नजदीक होने की वजह से पुलिस प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। इसी को मद्देनजर रखकर कोतवाल मानिक चंद्र, एस.एस.आई आनन्द कुमार, उपनिरीक्षक सर्वेश कुमार, रामवीर सिंह पुलिस जवानों तथा महिला आरक्षियों ने बीती देर शाम को टरननगंज मेन बाजार, सराफा मार्केट, खोवा मंडी आदि स्थानों में फुटमार्च किया। इस दौरान एक शराब ठेके के पास सात आरजकतत्वों को पुलिस ने पकड़कर चालान कर दिया। जबकि यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर दो बाइक सवारों को पुलिस ने पकड़ लिया।  पेट्रोलिंग के दौरान बस स्टैंड, टैक्सी स्टैंड एवं सार्वजनिक चौराहों में घूम रहे संदिग्ध लोगों से पुलिस ने पूछताछ की। पेट्रोलिंग अभियान देर रात तक चलता रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision