(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 20/10/19 उरई ।जनपद जालौन के उरई में मानक विहीन तरीके से सज गई पटाखों की दुकानें। प्रशासन की अनदेखी के चलते कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा। पटाखों की दुकानें आमने सामने लगी हुई हैं जबकि नहीं होनी चाहिए आमने सामने पटाखों की दुकाने। पटाखों की दुकान के ही जस्ट बगल में लगे हैं बड़े-बड़े कबाड़ के ढेर। प्रशासन नहीं दे रहा उन पर ध्यान। कर रहा बड़ी अनहोनी होने का इंतजार। इसी तरीके से जनपद जालौन के कोच में 1 वर्ष पूर्व हुआ था बड़ा हादसा जिसमें हुई थी बड़ी भारी छती। उरई में भी प्रशासन को करना चाहिए वह पल याद और देना चाहिए ध्यान जिससे बड़ीअनहोनी होने से बचा जा सके।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें