(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 21/10/19 उरई ( जालौन ) अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा नगर इकाई कालपी ने हिन्दू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की लखनऊ मे हत्या किये जाने व चित्रकूट के अखिलेश मिश्रा व मेरठ के मुकेश शर्मा एड. की हत्या किये जाने तथा हत्यारो की गिरफ्तारी व परिवार की सुरक्षा व परिवार को अर्थिक सहायता दिये जाने को लेकर राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को दिया है।
ब्राह्मण महासभा नगर इकाई कालपी के अध्यक्ष राजूपाठक व संरक्षक बृजगोपाल द्विवेदी व रामकुमार तिवारी एड.व मनोज चतुर्वेदी ने राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी कौशल कुमार को देते हुए बताया कि 18 अक्टूबर को हिन्दू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की गयी नृशंस हत्या एवं चित्रकूट में अखिलेश मिश्रा व मेरठ के मुकेश शर्मा एड.की की गयी हत्या की ब्राह्मण महासभा कालपी घोर निन्दा करती है ! तथा मांग करती है कि उपरोक्त हत्याकांड के हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाये तथा कमलेश तिवारी के परिवार व उक्त दोनों परिवारों को एक,एक करोड रुपये आर्थिक सहायता के रुप मे दिये जाये
तथा शासन से परिवार को सुरक्षा प्रदान करायी जाये तथा अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र नाथ त्रिपाठी को दी जा रही धमकियों को संज्ञान मे लेते हुए उन्हे सुरक्षा प्रदान की जाये जिससे समाज के किसी नेता के साथ अनहोनी न हो पाये ! तथा हमारी मांगो को पूरा किये जाने की मांग की है। ज्ञापन देने में राकेश द्विवेदी व राजेन्द्र तिवारी एड,हरिश्चंद्र दीक्षित बाप,प्रेम पाण्डे,कृष्णा महाराज, सज्जन महाराज,अमित तिवारी, दीपू तिवारी,आदर्श मिश्रा,मनोज पाठक,विनय शुक्ला, शरद शुक्ला राम, श्याम पाण्डे,रामलखन द्विवेदी, राकेश तिवारी, प्रदीप गोस्वामी, प्रशान्त शुक्ला, अशोक बाजपेई, संजय नगाइच,छोटू तिवारी,कुलदीप पाण्डे,शैलेन्द्र दीक्षित सहित भारी संख्या मे लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें