Latest News

मंगलवार, 29 अक्टूबर 2019

विधायक है हम, जो चाहे वो करें #PublicStatement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 21 अक्टूबर 2019  मामला बादशाही नाका अन्तर्गत भीखाराम स्वीट हाउस के पास हो रही खुदाई का है जिसकी कोई पूर्व जानकारी नहीं दी गई। एक छोटी सी गली जहां रोजाना हजारों लोगों का आना जाना होता है, अब दिवाली जैसे त्योहार के नजदीक होने के बाद गली में खुदाई जरूरी थी क्या ?? ये कहना है स्‍थानीय जनता का जो इस खुदाई से दुखी और परेशान है।


जब खुदाई करने वालों से जनता ने परमिशन की कापी मांगी तो दिखाने से इन्‍कार कर दिया गया। आरोप है कि जब जनता द्वारा विधायक अमिताभ बाजपेई से फोन पर शिकायत की गई तो उन्होंने अपने पद की गरिमा को ताक पर रखते हुए, पकिस्तानी हुकूमत की तरह बेतुका बयान दिया और कहा कि हमारी जहां मर्जी वहां खुदाई करेंगे तुमसे क्या लेना देना ?? स्‍थानीय लोगों का कहना है कि ये वही विधायक जी हैं जिन्होंने चुनाव के वक्त जनता से वादा किया था की वह जनता के सुख-दुख का पूरा ख्याल रखेंगे, अब चुनाव जीतने के बाद सत्ता का नशा मानो भोलेनाथ की भांग की तरह उनके सर पर चढ़ गया है और वह अपने आपको स्वयं भोलेनाथ समझ बैठे हैं. लेकिन मंदिर में मिलने वाले भोलेनाथ तो अपने हर भक्त की दरख्वास्त सुनते हैं पर ये विधायक भोलेनाथ तो अपनी जनता की एक भी नहीं सुनते और अपनी मनमानी करने में जुटे हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision