Latest News

सोमवार, 21 अक्टूबर 2019

पूर्व काल के शाशकीयो के नवजवान वंशजों ने निभाई जिम्मेदारी,संभाले पद#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 21/10/19 आदित्य कुशवाहा को अखिल भारतीय मौर्य महासभा का झाँसी मण्डल प्रभारी वहीं नरेन्द्र सिंह को जालौन जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया

उरई।जालौन अखिल भारतीय मौर्य महासभा का आदित्य कुशवाहा को झाँसी मण्डल प्रभारी वही नरेंद्र सिंह को जालौन जिले का जिलाध्यक्ष नियुक्त किये जाने पर समर्थको में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और उरई ,जालौन, गोहन,आदि कई जगहों पर  फूल मालाओं के साथ साथ जोरदार स्वागत किया और समर्थकों में काफी उत्साह देखने को मिला तथा नियुक्ति पत्र राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय मौर्य द्वारा देकर न्यूक्त किया गया  झाँसी मण्डल का प्रभारी नियुक्त होने पर आदित्य कुशवाहा ने बताया कि हमारे पूर्वज सम्राट अशोक और चंद्रगुप्त मौर्य के वंशज है जिन्होने अपने पराक्रम से पूरे भारत मे ही नही सम्पूर्ण विश्व मे अपना लोहा पिटवाया था और आज हमे अपने पूर्वजों के पद चिन्हों पर चलना होगा तथा गरीब वंचित शोषित लोगो पर हो रहे जुल्म की लड़ाई लड़नी होगी जिससे गरीब को उसका हक और न्याय मिल सके जिससे हमारा समाज आगे बढ़ सके इस मौके पर सुनील कुशवाहा,अमित  कुशवाहा, प्रदीप मौर्य,सुरेश कुशवाहा, भूपेंद्र सिंह,रन सिंह, चंदन सिंह आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision