(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 22/10/19 उरई (जालौन) जालौन तहसील के ग्राम शेरपुरा के प्राथमिक विद्यालय कभी भी समय से नहीं खुलता इस समय विद्यालय का टाइम 9:00 बजे से 3:00 बजे तक का है लेकिन अध्यापक महोदय 10:00 बजे के पहले नहीं आते विद्यालय में केवल दो छात्र है जब विद्यालय 9:00 बजे नहीं खुलता तो बच्चे भी स्कूल जाने से कतराते हैं। एक ओर सरकार जहां सर्व शिक्षा अभियान पर ज्यादा पैसा खर्च कर रही है सरकार के सपनों पर पानी फेर रहे हैं विद्यालय के अध्यापक और सरकार के दावो की पोल खोलती ये तसवीरें ।
जहां सरकार की महत्वपूर्ण योजना में एक प्रेरणा ऐप सरकार लागू करने जा रही है इसी के विरोध में शिक्षा विभाग के शिक्षक व शिक्षिकाएं इसका विरोध कर रही हैं इसकी वजह खुद अध्यापकों अध्यापक समय से स्कूल नहीं पहुंचती है सरकार करोड़ो रुपये खर्च करती है शिक्षा विभाग पर ,ऐसा ही मामला जालौन तहसील के ग्राम शेरपुरा के प्राथमिक विद्यालय का है प्रधानाध्यापक नगेंद्र सिंह वाह सहायक अध्यापक अंकित कुमार मिश्रा विद्यालय में कभी भी समय से नहीं पहुंचते वहां के ग्रामीणों ने बताया अध्यापक समय के ना आने से हमारे बच्चे भी स्कूल जाने में कतराते है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें