(प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट) 22/10/19 फफूंद दिबियापुर: रेलवे सुरक्षा बल के पोस्ट फफूंद थाना निरीक्षक ने अवैध रूप से रेलवे ई टिकट बिक्री की मिल रही शिकायत पर अपनी टीम के साथ औरेया में कबाना एंड व्हीकल इंश्योरेंस सेंटर पर छापा मारकर ट्रेनों की ई-टिकट की कालाबाजारी करने वाले सेंटर संचालक युवक मनीष पोरवाल पुत्र भगवान पोरवाल निवासी प्रेमानंद आश्रम तिलक नगर औरैया को गिरफ्तार किया है। रेलवे सुरक्षा बल ने उसकी दुकान पर मौके से विभिन्न एवं व्यक्तिगत आईडी पर 9 ई-टिकट 7200 रुपए, दो लैपटॉप , दो मोबाइल , प्रिंटर , बैंक पासबुक एवं अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं।
सुत्रों के अनुसार सेंटर संचालक लगभग साल भर से ई-टिकट की कालाबाजारी कर रहा था ।
आरपीएफ की शुरुवाती जांच में पाया गया कि अभियुक्त ने विगत 4 माह में 172000 के फर्जी टिकट बेच दिए
आगामी त्योहार को देखते हुए आरपीएफ अन्य स्थानों पर भी दबिश की तैयारी में
रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट फफूंद थाना निरीक्षक दिनेश कुमार ने बताया उन्होंने मौके पर ई टिकट बेचने के प्रपत्र भी मांगे जिस पर सेंटर संचालक रेलवे ई टिकट बेचने का कोई भी आधिकारिक प्रपत्र नहीं दिखा सका और उसने स्वीकार किया वह फर्जीवाड़ा करके कई आईडी एवं निजी आईडी पर लोगों को टिकट बुक कर बेचता था । जिस पर आरपीएफ मौके पर पकड़े गए युवक को फफूंद थाने ले आई और धारा 143 रेलवे एक्ट के अंतर्गत मामला पंजीकृत कर जांच व कार्यवाही कर रही है ।
औरैया में ई टिकट की धांधली पकड़ने वाली रेलवे सुरक्षा बल के टीम में रेलवे सुरक्षा बल थाना फफूंद निरीक्षक दिनेश कुमार , उपनिरीक्षक गोपाल सिंह ,उपनिरीक्षक गुड्डू कुमार भारती , हेड कांस्टेबल राम मेहर , कांस्टेबल सर्वेंद्र कुमार सचान ,अरविंद कुमार , राकेश कुमार यादव ।
वहीं सूत्रों से अचानक हुई इस बड़ी कार्यवाही से अवैध ई टिकट बिक्री करने वालो में हड़कंप की स्तिथि बनी हुई है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें