(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 24/10/19 उरई ।जनपद के कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम चतेला मे डकैतों ने धारदार हथियार से व्यापारी और उसकी पत्नी सहित बड़ी बेटी का गला रेत कर मरणासन्न अवस्था में किया।
डकैत तीनों को मरणासन्न अवस्था में छोड़कर जमकर की लूटपाट इस दौरान सबसे छोटी बेटी ने खुद को किया एक कमरे में बंद कर लिया। सारी घटना की वह है चश्मदीद गवाह।उसकी आंखों के सामने उसके पिता, मां और बहन का गला रेता गया। ग्राम में हुई इस घटना से गांव में फैली सनसनी हर कोई स्तब्ध रह गया है। डकैतों के जाने के बाद स्थानीय लोगों ने छोटी बेटी को निकाला बाहर और पुलिस को दी गई सूचना।
सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची है, घटना की गंभीरता को देखते हुए जिले के सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं,और प्राप्त जानकारी के अनुसार डी आई जी झांसी सुभाष चन्द्र बघेल भी मौके की ओर रवाना हो गए हैं।
सभी घायलों को तत्काल गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज कानपुर रेफर किया गया है,घटनास्थल पर फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और डाग स्क्वायड की टीम पहुंची है और मामले की हर पहलू से जांच शुरू की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें