Latest News

गुरुवार, 24 अक्टूबर 2019

विकलांग वा जले हुए युवक को भद्दी भद्दी गाली देकर दंबग उड़ा रहा जलेपन का मजाक#Public Statement


(रिया गोस्वामी की खास रिपोर्ट) 24/10/19 कानपुर वैसे तो जले हुए युवक खुद ही अपनी जीवन को मजबुरी से जीते है वही कानपुर का एक और मामला प्रकाश मे आया है जहाँ एक विकलांग वा जले हुए युवक का जीना एक सट्टेबाज हराम किए है आए दिन नशे की हालत मे विशाल कश्यप दिलिप गुप्ता को ताने मारता है की अभी कम जला है इसको किसी दिन और जलाएगें किसी तरह दिलिप अपनी जिंदगी किसी तरह लेवरी कर के चला रहा है वही सट्टेबाज विशाल कश्यप ने उसको कही गाली देना थुक देना या उसके जले होने का मजाक उड़ाना लेकिन पीड़ित दिलिप गुप्ता ने नजीराबाद थाने मे तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है अब इस गरीब की कैसे मदद करती है कानपुर पुलिस देखना अभी बाकी है अगर सट्टेबाज दंबग इस तरह खुलेआम आज के समय पर ये शर्मनाक हरकत कर रहे है तो कानपुर पुलिस को कोई इन दंबगो के खिलाफ कोई सक्त कार्यवाही कर एक अच्छा संदेश देना चाहिए जिससे कोई भी विकलांग वा जले हुए युवक अपने को कमजोर ना समझ सके ये वही सट्टेबाज है जो सरोजनी नगर क्षेत्र मे पिता संतोष कश्यप पुत्र विशाल कश्यप मिल कर जुए की फड़ चलाते थे जिनका वीडियो शोसल मीडिया मे वायरल हुआ था वीडियो देखते ही कानपुर एसएसपी के आदेश पर संतोष कश्यप को गिरफ्तार किया गया था वही पुत्र विशाल कश्यप मोबाइल चोरी के केस मे फजलगंज थाने से जेल भी जा चुका है दोनो पिता पुत्र क्षेत्र के बढ़े सट्टेबाज है ये एक बड़ा सट्टा गिरोह के लिए काम करते है पिता संतोष कश्यप पुत्र विशाल कश्यप

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision