(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से वर्तिका कुशवाहा की रिपोर्ट) 25/10/19 प्राथमिक विद्यालय। के बच्चों ने भारतीय झालरों का इस्तेमाल करने का दिया संदेश
लखनऊ। दिवाली पंर आम जनमानस से भारतीय झालरों के इस्तेमाल का समर्थन और चाइनीज झालरों के विरोध करने को लेकर अंजली फ़िल्म प्रोडक्शन्स एवं सिटीसीएस संस्था अभियान चला रही हैं। इसी क्रम में बुधवार को अपर प्राइमरी स्कूल, ईचौलिया, मसौली जिला बाराबंकी के स्कूल में अध्ययनरत छात्राओं के द्वारा चाइना में निर्मित झालरों का प्रयोग नहीं करने और भारतीय झालरों का प्रयोग करने के लिए एक जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान में छात्राओं द्वारा अपने हाथों से पोस्टर बनाकर लोगों में वितरित किए गए।
पोस्टर पर चीनी लाईट नहीं चलेगी मेड इन इंडिया ही जलेगी
लिखा हुआ था।
इस अभियान को आम जनमानस द्वारा काफी सराहना मिली और लोगों ने चाइना की झालरों को नहीं इस्तेमाल करने का वादा भी किया। इस अभियान में भाग लेने वाले बच्चों को सर्टिफिकेट भी वितरित किए गए। अभियान में स्कूल की शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा जिसमें प्रमुख रूप से सहायक अध्यापिका सुनीता यादव, अर्चना श्रीवास्तव, नमिता जायसवाल, रिंकी यादव, प्रियंका यादव, पर्मिता त्रिपाठी एवं सर्वेश रहे। अभियान का निर्देशन आलोक अग्रवाल, अंजली पांडेय, मनोज कुमार एवं बृजेन्द्र बहादुर मौर्य कर रहे हैं। सिटीसीएस संस्था एवं अंजली शार्ट फ़िल्म प्रोडक्शन्स समाजिक हित में नए नए प्रोजेक्ट्स से अपना योगदान देने का प्रयास करते हुए समाज को जागरूक करने का अभियान चला रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें