Latest News

शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2019

धनतेरस के अवसर पर ई-रिक्शा ड्राइवर्स एवं मालिकान एसोसिएशन ने स्वरोजगार का सपना किया साकार#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से पंकज केशरवानी के रिपोर्ट) 25/10/19 त्योहारी सीजन में प्रत्येक ई रिक्शा पर मिल रहा 21000 रुपए का कैशबैक 

कानपुर :स्वरोजगार का सपना संजोए गरीब व कमजोर आमदनी वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आई है वैसे तो शहर में ई-रिक्शा का लगभग रेट एक लाख पैतीस हजार से एक लाख चालीस हजार रुपए तक है लेकिन ई रिक्शा ड्राईवर्स एवं मालिकान वेलफेयर एसोसिएशन ने एक खास स्कीम के तहत ई-रिक्शा खरीदारों को इक्कीश हजार रुपए का कैशबैक दिया जा रहा है पटेल ई रिक्शा जे.के.फस्ट जखई बाबा चौराहा स्थित के प्रोपराइटर व एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद पटेल ने बताया कि दिवाली ऑफर में एसोसिएशन ने स्वरोजगार कर जीवन यापन करने वालों के लिए ऐक्रेशन पावर ऑटो कंपनी का रिक्शा की खरीद पर प्रत्येक ई रिक्शा पर 21000 का कैशबैक दिया जा रहा है इसमें आर.टी.ओ.इंश्योरेंस सम्मिलित है उन्होंने बताया कि आज धनतेरस के अवसर पर पांच ई रिक्शा स्वामियों को चाबी देकर उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना की गई व यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया और नियमों का पालन करने का संकल्प दिलाया गया इस दौरान ई रिक्शा खरीदने वाले सुभाष कुमार,विजय,अजय कुमार, सुनील,जय सिंह को चाबी देकर दीपावली की शुभकामनाएं दी गई ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision