(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 25/10/19 उरई। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में उरई पुलिस, स्वाट/सर्विलांस सेल छापेमारी कर लाखों रुपए के करीब दो दर्जन जुँआरियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस अधीक्षक डा.सतीश कुमार ने बताया कि उरई पुलिस, सर्विलांस सेल/ स्वाट टीम दीपावली के त्यौहार को देखते हुए अपराधियों की धरपकड़ अभियान में लगी थी।संयुक्त टीम को मुखबिर द्वारा जानकारी मिली कि बाल भारती स्कूल के पास कृष्ण बिहारी के मकान में बड़़े स्तर का जुँआ खेला जा रहा है।
टीम ने सतर्कता बरतते हुए छापेमारी कर कृष्ण बिहारी सहित 21 जुँआरियों को गिरफ्तार किया। पुलिस को माल फड़ से 6 लाख 50 हजार रुपए, जामा तलाशी लेने में 37 हजार 280 रुपये प्राप्त हुए। इसके अलावा 52 ताश के पत्ते एवं 22 मोबाइल बरामद हुए।गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध 3/4 सार्वजनिक जुँआ अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। गिरफ्तारी करने वाली टीम में सीओ सिटी संतोष कुमार, शैलेन्द्र सिंह प्रभारी निरीक्षक सर्विलांस सेल, कोतवाल उरई शिव गोपाल वर्मा, सुदीश कुमार स्वाट टीम प्रभारी, एस एस आई अशोक कुमार, उप निरीक्षक योगेश पाठक सहित संयुक्त पुलिस बल मौजूद रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें