Latest News

मंगलवार, 29 अक्टूबर 2019

दीपावली पर पुलिस ने डेढ़ सैकड़ा जुँआरियों को गिरफ्तार किया#Public Statement



(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 29/10/19 उरई। जालौन पुलिस ने दीपावली पर ताबड़तोड़ दबिश देकर विभिन्न थाना क्षेत्रों से करीब डेढ़ सैकड़ा जुँआरियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ विधिक कार्यवाही की। पुलिस अधीक्षक डा.सतीश कुमार की सख्ती के चलते जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों उरई, जालौन, कालपी, आटा, कैलिया ,एट, कोटरा, गोहन मे प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस बल के साथ छापेमारी कर जुँआरियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की। इस दौरान पुलिस को पुलिस ने मालफड़ एवं जामातलाशी मे कई लाख रुपए बरामद हुए। पुलिस ने पकड़े गए जुँआरियों को नसीहत दी कि जुँआ खेलने से धन की बर्बादी तो होती ही है साथ ही जुँए मे हारने के बाद इसमे लिप्त युवा अपराध की ओर अग्रसर होता है जो समाज के लिए अभिशाप बन जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision