(रिया गोस्वामी की खास रिपोर्ट) 29/10/19 कानपुर जिले के रायपुरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई पत्रकार की हत्या
👇आइये जानते क्या है पूरा मामला👇
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में डिप्टी पड़ाव में रहने वाले पत्रकार विजय गुप्ता की भाई हीने की हत्या दीपावली में विजय गुप्ता के साथ उसके भाई में काफी झगड़ा हुआ था जिसमे पत्रकार विजय गुप्ता के भाई मनोज गुप्ता ने उसे जान से मारने व शहर से गायब करने की धमकी दे डाली जिसकी सूचना पत्रकार विजय गुप्ता ने थानाध्यक्ष रायपुरवा को दी किंतु थानाध्यक्ष का कहना है कि विजय गुप्ता मनघडंत कहानी बना रहे है लेकिन आज जो दुखद घटना घटित हुई है उसका जिम्मेदार कौन है अगर थानाध्यक्ष ने कार्यवाही की होती तो आज पत्रकार विजय गुप्ता हमारे बीच उपस्थित होते
आपको बताते चले कि प्रॉपर्टी को लेकर झड़प हुई और बड़े भाई मनोज गुप्ता ने दिवाली को ही गोली मारकर विजय गुप्ता कर दी हत्या और शव को ले जाकर उन्नाव में लगाया ठिकाने एस एस पी ने बताया कि एक सीओ के नेतृत्व में एक टीम उन्नाव भेजी जा चुकी है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें