Latest News

मंगलवार, 29 अक्टूबर 2019

शहर उरई मे दिन अधेड़ युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 29/10/19 शहर उरई मे दिन अधेड़ युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या को लेकर आरोपित फरार, तलाश में जुटी पुलिस

उरई (जालौन) कोतवाली उरई शहर के मोहल्ला सदनपुरी में सोमवार को एक अधेड़ युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद आरोपित मौके से भाग गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। मोहल्ला सदनपुरी में सोमवार दोपहर एक बजे के आस पास 47 वर्षिय भगीरथ बेलदार और छोटू कसाई के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। तैश में आकर भगीरथ ने छोटू कसाई के साथ धक्का मुक्की कर दी। इसके बाद छोटू खुद को अपमानित महसूस करते हुए वहां से चला गया। घर पहुचने के बाद वह चाकू  उठा लाया औऱ भगीरथ को उसके घर के पास ही पकड़ लिया। और छोटू ने भागीरथ के ऊपर चाकू से बड़ी ही बेरहमी से वार किया जिसकी वजह से वह मौके पर ही भागीरथ की मौत हो गई। घटना के बाद वहां पर अफरा-तफरी मच गई।

मामले की सूचना पुलिस को मिलते ही स्थानीय पुलिस अधिकारी जालौन पुलिस अधीक्षक डॉo  सतीश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक डॉo अवधेश कुमार सदर क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार वर्मा, शहर कोतवाली प्रभारी शिवगोपल वर्मा डकोर कोतवाल बी. एल यादव, गोहन थाना प्रभारी विनोद पाण्डेय,ऐट थाना प्रभारी अरुण तिवारी एवं कई अन्य थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। तथा पी.एस.सी सुरक्षा बल मौके पर पहुँच कर तनाव पूण स्थिति को सभाला  लेकिन तब तक आरोपित छोटू वहां से भाग चुका था। इस बीच मृतक के परिवार वाले भी रोते बिलखते हुए घटनास्थल पर पहुंच गए हत्या की वारदात के बाद मोहल्ले में सांप्रदायिक तनाव के हालात बन गए ।मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया। तनाव को देखते हुए वहाँ पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। पुलिस अधीक्षक डॉo सतीश कुमार का कहना है! कि वारदात को संवेदानशीलता से लेते हुए जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपित की गिरफ्तार कर लिया जाएगा।। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision