(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 31/10/19 उरई।लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ राष्ट्रीय एकता की शपथ ली गई।आज प्रातः काल से ही जिले में लौहपुरुष की जयंती समारोह की धूम रही।जिलाधिकारी डा.मन्नान अख्तर एवं पुलिस अधीक्षक डा. सतीश कुमार ने पीली कोठी स्थित लौहपुरुष की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात छात्र छात्राओं की मैराथन दौड़ का अधिकारी द्वय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान वहाँ उपस्थित छात्रों एवं अन्य लोगों ने पटेल जयंती पर राष्ट्रीय एकता की शपथ ली। साथ ही अधिकारी एवं कर्मचारी गणों द्वारा नगर में रैली निकाली गई। इस अवसर पर एएसपी डा. अवधेश सिंह, एडीएम प्रमिल कुमार सिंह सहित सभी अधिकारी उपस्थित रहे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें