(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 06/10/19 उरई ।उरई कोतवाली, सर्विलांस सेल/ स्वाट टीम के सहयोग से पुलिस ने चेनस्नेचर गिरोह के चार अभियुक्तों को अवैध मोटरसाइकिल, सोने की चेन ,व अवैध तमंचे सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।अभियुक्त दम्पत्ति को अकेला पाकर लूट लेते थे यह चोर। मुखबिर की सूचना पर उरई कोतवाली पुलिस को मिली सफलता।
पकड़े गए अभियुक्तों के नाम
१- मुहम्मद इमरान,२- मुहम्मद रिजवान,३- मुहम्मद दानिश,४- मुहम्मद रमजानी
निवासी गण उरई जिला जालौन बताए गए हैं।
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से दो मोटरसाइकिलें ,दो सोने की चेनें,दो अवैध तमंचे, चार जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल फोन, सहित 910 रुपए बरामद किए हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक अबधेश सिंह के मुताबिक गिरफ्तार किए गए अभियुक्त गिरोह बना कर वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते थे।और कुछ समय बाद फिर से नए शिकार की तलाश कर लूट लेते थे।फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें