(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 01/10/19 उरई।जालौन।नवरात्रि के पावन पर्व के शुभ अवसर पर हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी जनपद जालौन के प्रसिद्ध मंदिर माँ जालौन देवी मन्दिर पर ग्राम ईंटो के भक्तों द्वारा छप्पन भोग एवं महाआरती का आयोजन चतुर्थी दिन बुधवार को सन्ध्या बेला में आयोजित होना सुनिश्चित हुआ जिसमें माँ जालौन देवी कमेटी ने सभी भक्तों को अधिक से अधिक सँख्या में मन्दिर प्रांगण में उपस्थित होकर भव्य महाआरती में समलित होंकर छप्पन भोग के महाप्रसाद का आनन्द उठाने का सौभाग्य प्राप्त करने की अपील की। प्रसिद्ध मन्दिर में स्थानीय भक्तो का तांता तो लगा ही रहता है साथ ही साथ देश के कोने कोने में माँ जयंती मैया जालौन देवी के भक्त हैं जो प्रत्येक नवरात्रि पर माँ के दर्शन करने अवश्य आते हैं एवं श्रद्धा भाव से भण्डारे,भागवत कथा,ज्वारे विसर्जन जैसे महत्वपूर्ण कार्य मैया की कृपा से चलते ही रहते हैं इसी क्रम में माँ जालौन देवी कमेटी द्वारा छप्पनभोग का आयोजन निरन्तर पाँच वर्षों से होता आ रहा है सभी भक्तों की उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है।।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें