(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 08/10/19 उरई । नवरात्रि के समापन पर जिला मे जगह जगह भंडारे संपन्न हुए।इसके बाद भक्तों ने जवारे निकालकर मन्नतों के अनुसार देवी मंदिरों में उनका विसर्जन किया।
नवरात्रि में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में आदिशक्ति मां जगदम्बा की पूजा अर्चना कर माता को प्रशन्न करने के लिए अपने अपने घरों में जवारे बोकर उनकी मां के रूप में सेवा की,उसके पश्चात नवमी के दिन देवी माता के भजन कीर्तन करते हुए अपनी आराध्य देवी के मंदिरों में उनका विसर्जन किया। इस दौरान जवारे ले जाते हुए युवाओं ने अपने मुंह में देवी की सांग को छिदवा कर आदि शक्ति को प्रशन्न किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें