(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 06/10/19 उरई ।अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर द्वारा जनपद जालौन थाना कुठौंद एवं जालौन थाना का औचक निरीक्षण किया ।निरीक्षक के दौरान थाना कार्यालय,सी0सी0टी0एन0एस0,हवालात,भोजनालय, थाना परिसर व अभिलेखों के रख—रखाव का अवलोकन किया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा -निर्देश दिये।
उन्होंने पुलिस को निर्देश दिए कि महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों पर विशेष चौकसी बरती जाए। सभी थाना क्षेत्रों में टाप टेन अपराधियों को चिन्हित कर उनको सलाखों के पीछे भेजा जाए तथा जनता से मधुर व्यवहार के साथ उनसे बराबर संवाद बनाए रखने की जरूरत है। अपर पुलिस महानिदेशक प्रेम प्रकाश के निरीक्षण के दौरान जिला के आला अधिकारी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें