Latest News

मंगलवार, 8 अक्टूबर 2019

बाइक की टक्कर से साईकिल चालक अधेड़ की हालत गंभीर#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 08/10/19 उरई।जालौन। लापरवाही व तेज गति से चलाते हुए बाइक चालक ने साईकिल सवार अधेड़ को पीछे से टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम जगम्मनपुर से 2 किलोमीटर दूर शिवगंज जुहीखा मोड़ पर आज दोपहर लगभग 12:30 बजे साईकिल चालक राजेंद्र सिंह उम्र लगभग 45 वर्ष पुत्र अमर सिंह निवासी भासौन, थाना अयाना, जिला औरैया अपनी रिश्तेदारी के ग्राम बिड़ौरी थाना विठौली इटावा से अपने गांव भासौन जा रहा था तभी नंदू पुत्र मेवा लाल पाल निवासी महमूदपुर पुरवा थाना रामपुरा ने मोटरसाइकिल पैशन प्रो डीएल 5 S / BY 0319 से जिस पर आगे पुलिस लिखा है लापरवाही व तेज गति से चलाते हुए पीछे से टक्कर मार दी जिससे साईकिल सवार राजेंद्र सिंह उछलकर सड़क पर जा गिरा और उसके सिर एवं पैर में गंभीर चोट आई । साईकिल चालक को अर्ध चेतन व गंभीर हालत में देख बाइक चालक नंदू मौके से अपनी बाइक सहित फरार हो गया। सूचना पाकर जगम्मनपुर पुलिस चौकी प्रभारी दिनेश गिरी तथा कांस्टेबल विनय चौहान ने मौके पर पहुंचकर डायल 100 गाड़ी की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा पहुंचाया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision