(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 06/10/19उरई(जालौन)
भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा गांधी जी की 150 वीं जयन्ती के अवसर पर कालपी तथा महेवा की सडकों मे पदयात्रा निकाल कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान का संदेश दिया गया।रविवार को विजय श्री गेस्ट हाउस कालपी से स्टेशन चौराहा तक गगन भेदी नारे लगाते हुये पदयात्रा निकाल कर जनता को स्वच्छता अभियान के लिए जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के तहत सांसद भानु प्रताप वर्मा, विधायक नरेन्द्र सिंह जादौन पद यात्रा के जिला संयोजक आशीष मिश्रा, अवध शर्मा बब्बा, पूर्व सांसद घनश्याम अनुरागी, नवीन गुप्ता की मौजूदगी में आयोजित पदयात्रा में नगर के तमाम नेता उपस्थित रहे। पदयात्रा के समापन पर विधायक जादौन ने धारा 370 हटने के बाद कश्मीर घाटी के वर्तमान हालात के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज कश्मीर में रहने वाले लोग बहुत खुश हैं।उन्होंने स्वच्छता अभियान के बारे मे बताया कि सफाई की वजह से बीमारियों में अंकुश लगा है।
फलस्वरूप मृत्यु दर कम हुई है। सांसद भानुप्रताप वर्मा ने विस्तार से बताया कि कैसे संसद में धारा 370 को हटाने के लिए कार्यवाही हुई साथ ही उन्होंने बताया कि अब कश्मीर के लोगो को देश मे लागू होने वाली सभी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। तमाम योजनाओं का लाभ तो मिलने भी लगा है ।
पदयात्रा के जिला संयोजक आशीष मिश्र ने कहा कि गांधी जी स्वच्छता के लिए संदेश देते थे उनके ऐसी संदेश को लेकर भाजपा इस पदयात्रा का आयोजन कर रही है यह पद यात्रा 15 दिनों तक सांसद वर्मा की अगुआई में पूरी लोकसभा में निकलेगी। पदयात्रा में नगर अध्यक्ष अमित पांडेय सहित, नवीन गुप्ता, राधवेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र गुप्ता शशिकांत सिंह, संजीव उपाध्याय, अतुल गुप्ता, राजन सिंह, सौरभ गुप्ता, जीतू तिवारी, आशीष चतुर्वेदी, अखिलेश तिवारी, सुरजीत सिंह, राजेन्द्र साहू, ब्रह्मा यादव, जगत यादव, मुन्ना अंसारी, इलयास ठेकेदार,बाबा बालकदास, अमरदीप पाण्डेय सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।इससे पहले गार्डन में संकल्प गोष्ठी का आयोजन किया गया।बाद मे महेवा मे भी संकल्प यात्रा तथा गोष्ठी का आयोजन सम्पन्न हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें