(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 08/10/19 उरई।पचास हजार रुपये के पुरुस्कार घोषित अपराधी जितेंद्र सिंह परिहार निवासी जगम्मनपुर थाना रामपुरा जिला जालौन को माधौगढ़ पुलिस स्वाट टीम और सर्विलांस ने महाराजपुरा के पास हुई एक साहसिक मुड़भेड़ में घायल करने के बाद गिरफ्तार कर लिया है।जितेंद्र नाम का यह व्यक्ति बेहद शातिर और चालाक बदमाश है ।कभी एसओजी प्रभारी तो कभी दरोगा बनकर लोगों को ठगने , लूटने का काम करता था।कई दफा जालौन पुलिस ने इसे पकड़ने के बाद जेल भेजने का काम किया।लेकिन यह हर बार जमानत पर छूट जाता और फिर अपराध करने लगता था।
बीती एक अगस्त को शहर के ऑफिसर कॉलोनी में एक महिला के साथ लूट की घटना की थी। डीआइजी झाँसी सुभाष सिंह बघेल ने इसके ऊपर 50 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया था। जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार ने जितेंद्र परिहार की गिरफ्तारी के लिए स्वाट टीम को लगा रखा था। मंगलवार को पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि उक्त अपराधी माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के महाराजपुरा पुल के पास किसी घटना को अंजाम देने के इरादे से घूम रहा है।इस सूचना पर माधौगढ़ कोतवाल जे पी पाल स्वाट टीम प्रभारी सुदीप कुमार , सर्विलांस टीम के इंस्पेक्टर शैलेन्द्र सिंह ने सिपाही गौरव बाजपेई ,राजीव यादव,रवि भदौरिया, रवि कुमार, शैलेन्द्र सिंह चौहान, कर्मवीर सिंह सतेंद्र सिंह, मनोज कुमार, विजेंदर सिंह, ललित कुमार, कांस्टेबल/चालक प्रदीप कुमार व अजय प्रताप की सहायता से गिरफ्तार कर लिया ।गिरिफ्तारी सुबह 3 बजकर 45 मिनट पर की गई ।
पकड़े गए बदमाश के खिलाफ लूट , चोरी , धोखाधड़ी, जानलेवा हमले ,रंगदारी मांगने,आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर , एन डी पी एस एक्ट के कुल 16 मुकदमे दर्ज हैं । इस बदमाश की गिरफ्तारी से खुश एसपी डॉ सतीश कुमार ने पुलिस टीम को 50 हजार के अलावा 20 हजार रुपये के अतिरिक्त पुरस्कार देने की बात आज हिंदी दैनिक प्रतिनिधि रमा शंकर व अन्य पत्रकारों से कही है ।एसपी ने बताया कि जालौन पुलिस के लिए यह अच्छी कामयाबी है वह पूरी टीम और अपर पुलिस अधीक्षक को बधाई देते हैं जिनके मार्गदर्शन में यह सफलता प्राप्त हुई है । उरई कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिव गोपाल सिंह ने पूरी टीम का माला पहनाकर स्वागत किया तथा 10 हजार रुपये का नगद पुरष्कार भी दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें