Latest News

मंगलवार, 8 अक्टूबर 2019

अंग्रेजी नम्बरो के बल पर किया जा रहा सट्टे का लम्बा खेल#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 08/10/19 सट्टा बना राहगीरों के सिर का दर्द, अंग्रेजी नम्बरो के बल पर किया जा रहा लम्बा खेल

 उरई ।खुलेआम सट्टा का खेल खेला जा रहा है. आपको जानकर हैरानी होगी कि यह मण्डी पुलिस चौकी से ज्यादा दूरी पर नही खेला जाता है।। गुरुद्वारा से लेकर राठ रोड पर  रोजाना लोगों की भीड़ लगती है. 12 रुपये और 55 रुपये का टिकट लेकर 100, 500 रुपए बनाने के लिए लोग घंटों खड़े रहते हैं. ऑनलाइन नंबर का मिलान होने पर ही लोगों की लाटरी खुलती है.

 लोगों को गेम से दूर रखने की शर्त है और एक शर्त यह भी है कि नम्बर आने पर ही भुगतान किया जाएगा और भुगतान सट्टा माफिया अपनी गददी से ही करेगा  लेकिन ऐसे इलाके में ये दुकान खोली गई है जहां अंग्रेजी का ज्ञान बहुत कम लोगों को है.

कैसे होता है खेल


 गेम कुछ इस तरह से खेला जाता है.पहले अंग्रेजी में एक मैसेज आयेगा और उसका एक टाइटल नाम देना पड़ेगा और इसी से खुलेगी किस्मत की लाटरी. यहां टाइटल नेम 0 से 9 नंबर तक हैं.टिकट खरीदने वाला इन टाइटल नंबरों पर दांव लगाता है. एक घंटे बाद अंग्रेजी मैसेज का सही टाइटल नंबर आने पर टिकट खरीदने वाले की किस्मत खुलती है
खुलेआम चल रहे इस  सट्टे को रोकने वाला कोई नहीं है. शहर के बीचों बीच खिलाने वाले सट्टे से राहगीरों को बड़ी मुश्किलो का सामना करना पड़ रहा हैं।और सट्टा के खिलाड़ी करते है आये दिन उत्पात।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision