(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 09/10/19 उरई(जालौन)
मंगलवार को एमएसवी इंटर कालेज के ग्राउंड में परम्परागत तरीके से दशहरा मिल समारोह एवं रावण दहन का कार्यक्रम धूमधाम पूर्वक आयोजित किया गया। जिसमें अहंकारी रावण के 50 फिट ऊँचे रावण का भी दहन किया गया।
श्री सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक नरेंद्र सिंह ने कहा कि असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक पर्व दशहरा पर्व हमको सच्चाई पर चलने की नसीहत देता है। इस लिए हम सभी को सत्य के रास्ते मे चलकर चलने का संकल्प ले। इस अवसर पर एसडीएम कौशल कुमार, सीओ संजय कुमार शर्मा,तहसीलदार शशिवेंद्र सिंह, कोतवाल सुधाकर मिश्रा, एसएसआई आनन्द कुमार, विधायक प्रतिनिधि राघवेंद्र सिंह जादौन, चैयरमैन प्रतिनिधि जगजीवम अहिरवार, कमर अहमद, मलखान सिंह यादव, नरेश महैर, हरभूषण सिंह चौहान, सलीम अंसारी पत्रकार, अरविंद राठौर पूर्व सभासद, शशिकांत सिंह चौहान, गपोले सिंह, अमित पांडेय, हर्षित खन्ना, अजीत यादव,अखिल जैतली आदि गणमान्य नागरिकों के अलावा भारी संख्या में राम भक्त महिलाओं तथा बच्चों ने मेले का आनन्द लिया।
रात करीब पौने दस बजे रावण अहंकारी रावण के पुतले को धार्मिक रीति रिवाज से दहन किया गया। इससे पहले कलाकारों ने रामलीला का मंचन क़िया। मेले ग्राउंड में सजावट एवं रोशनी के अलावा आतिशबाजी का जोरदार प्रदर्शन किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें