(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 05/10/19 उरई। जनपद के आटा थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरायाँ मे अज्ञात कारणों के चलते विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतका का पंचायत नामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जानकारी मे पता है कि आटा थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरायाँ मे भूरी(25) पत्नी विनीत दुवे ने अपने घर में कमरे में छत के कुन्डे मे साड़ी से लटककर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मृतका अपने दो छोटी पुत्रियों गौरी(4) एवं एक अन्य छोटी को रोता बिलखता छोड़ गई। मृतका का मायका ग्राम नगरी थाना सिरसाकलार है। मायके वाले सूचना मिलते ही ग्राम में आ गए थे। पुलिस ने सूचना मिलते ही सीओ कालपी संजय शर्मा, तहसीलदार कालपी ने आकर शव का पंचायत नामा भरकर शव को विच्छेदन हेतु जिला अस्पताल भेजा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें