Latest News

गुरुवार, 31 अक्टूबर 2019

बिना लाइसेंस के पनप रहा था मेडिकल स्टोर#Public Statement


(रिया गोस्वामी की रिपोर्ट) 31/10/19 उत्तरप्रदेश के कानपुर जिले में चल रहा दवाओं का गोरख धन्धा जहा एक ओर गरीब असहाय जनता हॉस्पिटल में परिवार के सदस्यों को एडमिट करती है और वही के मेडिकल स्टोर से महंगी से महंगी दवाइयां खरीदती है और वह मेडिकल स्टोर सरकार का ही टैक्स नही देते और जनता से पूरे पैसे ऐंठने में कोई कसर नही छोड़ते आज बर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत शास्त्री चौक के समीप मंदाय हॉस्पिटल में सी एम ओ की टीम ने मारा छापा होस्पिटल में मेडिकल स्टोर को किया सीज काफी वर्षो से चल रहा अवैध मेडिकल स्टोर बिना लाइसेंस के धड़ल्ले से बेच रहे दवाई सी एम ओ ने मेडिकल स्टोर का सारा सामान किया सीज और लिया अपने कब्जे में

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision