Latest News

शुक्रवार, 15 नवंबर 2019

पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में हुआ याता यात माह नवम्बर २०१९ का सफल आयोजन#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 15/11/19 उरई।पुलिस थाना कालपी जनपद जालौन के द्वारा एम एस वी इण्टर कालेज में यातायात माह नवम्बर २०१९ के आयोजन में बतोर मुख्य अतिथि पधारे डा,सतीश कुमार पुलिस अधीक्षक जालौन ने नगर के इण्टर कालेजों से आए छात्र छात्राओं को ट्राफिक नियमों की बारीक से बारीक जानकारियां दी और हेलमेट तथा सीट बेल्ट के महत्व को बताया।और कहा कि बिना वैध ड्राविंग लाइसेंस के मोटर साईकिल स्कूटर यह मोपेड कभी न चलायें। गाढ़ी चलाते समय यातायात के नियमों का ध्यान रखें दो गाड़ियों के बीच का फासला होना गाढ़ी को मोड़ते समय  लेने बदलते समय रुकते समय इन्डीकेटर के अतिरिक्त पूर्ण रुप से हाथ का संकेत करें ।पहले पैदल व्यक्तिओं को सड़क पार करने दें विघालय एवं अस्पताल के पास बाहन धीरे चलायें ।हार्न का प्रयोग न करें।खुद हेलमेट पहने और पीछे बैठने वाले को भी फहनायें।अपनी गाढ़ी के कागजात हमेशा पास रखें डिजी लाकर और एम परिवहन एक्ट दो ऐसे ऐप्स है जिसमें आप अपने कागजात रख सकते हैं।


 आज दोपहर ११बजे नगर के एम एस वी इण्टर कालेज में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज एकलव्य विघा मंदिर इंटर कालेज ठक्कर बापा इण्टर कालेज के छात्र तथा आर्य कन्या इंटर कालेज नगर पालिका बालिका इंटर कालेज एस पी बालिका इंटर कालेज की छात्राओं को यातायात के नियमों की जानकारी दी कार्यक्रम का प्रारंभ स्वागत गीत से हुआ जिसे एम एस वी की छात्राओं रिया दीक्षित आकांक्षा और आकांक्षा पाल ने प्रस्तुत किया । इसके बाद बाहर से पधारे तमाम सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा यातायात मित्रों ने ड्राइविंग करने में बर्ती जाने वाली सावधानियों यातायात के नियमों के बारे में अपने अपने ढंग से बताया प्रमुख वक्ताओं में  अजय इटौरिया शांति स्वरूप ममता स्वर्णकार शशी सिंह अलीम सर एम एस वी कालेज के प्रधानाचार्य राम प्रकाश पाठक आदि ने भी उपस्थित छात्र छात्राओं और अन्य सभी उपस्थित लोगों को यातायात के नियमों और कानून की जानकारी दी। 

पुलिस क्षेत्राधिकारी संजय शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए अपनी बात शुरू एक शेर सुना कर की -घर से निकलो तो पता जेब में रखकर निकलो हादसे चेहरे बिगाड़ देते हैं। हमेशा आई एस आई मार्क का हेलमेट इस्तेमाल करें आप सभी बच्चे ध्यान रखें आपके पापा य भाई घर से गाड़ी लेकर निकलें तो उन्हें हेलमेट और सीट बैल्ट पहनने की बात अवश्य कहें।सीमित गति से गाड़ी चलाएं खराब मोसम में हल्के रंग के वस्त्र पहने जिससे आप दूसरे चालकों को स्पष्ट दिखाई दे सकें। उपजिलाधिकारी कौशल कुमार ने छात्रों को यातायात के नियमों का पालन करने के साथ ही लोगों को भी बताने की बात कही । उन्होंने कहा जो कार्य आपको स्वयं करना चाहिए उसके लिए सरकार को जागरूक करना पड़ रहा है।आप लोग देश का भविष्य है आप जागरूक होंगे समाज जागरूक होगा जिससे देश जागरूक होगा।जान बहुत कीमती है जान है तो जहान है दुर्घटना में मौत से घर बर्बाद हो रहे हैं । ड्राइविंग करने से पहले यातायात के नियमों को पढ़ें उनका पालन करें।ध्यान रखें खराब मौसम में गाढ़ी चलाते समय देखने की शक्ती कम हो जाती है और सड़क  फिसलने वाली हो जाती है ।मुड़ते समय विशेष ध्यान रखें ।चोराहे पर हमेशा स्टाफ लाइन के पीछे रुकें।और अपनी जाने वाली दिशा की लाइन में खड़े हों।

अंत में पुलिस अधीक्षक जालोन डा,सतीश कुमार ने याता यात नियमों को पालन करने की सपथ दिलाई कार्यकृम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानेंद्र मिश्रा ने किया । कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोगों में राकेश द्विवेदी एडवोकेट राम कुमार तिवारी एडवोकेट, पं,राजू पाठक, सुनील पटवा ,नुशरत जहां प्रधानाचार्या आर्य कन्या के अतिरिक्त राकेश कुमार सिंह याता यात प्रभारी, कोतवाल मानिक चंद्र पटेल, एस आई आनन्द कुमार सिंह, एस आई रणवीर सिंह, एस आई मोहम्मद आरिफ, महिला एस आई अंजना पाल,महिला एस आई नीलम सिंह ,टरननगंज चोकी प्रभारी एस आई राम जी दुबे ,एस आई अजय कुमार सिंह, सहित कई पुलिस जवान और कालेजों का स्टाफ उपस्थित रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision