(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से अभिषेक जयसवाल की रिपोर्ट) 07/11/19 ऑल इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष एवं गो गौरैया संरक्षण मनीष पांडे दक्षिण प्रेस क्लब के महामंत्री राजेंद्र केशरवानी के द्वारा आज तक सभी सहिद पत्रकारों और स्वर्गीय विजय गुप्ता की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर हाथ जोड़कर विधि अनुसार गंगा के किनारे 108 दीपों का बहती जलधारा में दीप प्रवाहित किया गया जहां पर आईरा के सभी छोटे बड़े पदाधिकारियों और सदस्यों ने मिलकर दीपदान किया।और साथ ही सभी पत्रकारों ने मिलकर ईश्वर से और पत्रकारों के सुंदर भविष्य और समृद्ध जीवन की पूरे दिल से कामना की।
वहीं पर प्रवाहित बहती जल धारा में दीप इस तरह जगमगा रहे थे जैसे मानो अंधेरे में जुगनू, इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक करने की भूमिका आईरा के जिला महामंत्री ने निभाई जहां पर उपस्थित जिसमेंराजेंद्र केशरवानी महामंत्री दक्षिण प्रेस क्लब मनीष पांडे गौ गौरैया संग रक्षक समिति राष्ट्रीय अध्यक्ष ऑल इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन आईरा मंडल अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र सिंह वीरेंद्र शर्मा अमित कश्यप अश्वनी (एपी) सानू खान अहमद सिद्धार्थ अभिशेक जयसवाल प्रदीप वर्मा सूरज कश्यप गुड्डू सिंह अंजली सिंह अरजून दीक्षित आदि लोग मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें