Latest News

शनिवार, 30 नवंबर 2019

निरंकारी संत समागम उरई में 4 दिसम्बर को #Public Statement


(विष्णु चंंसौलिया की रिपोर्ट) 30/11/19 उरई ( जालौन ) - उरई में संत निरंकारी मिशन का संत समागम सद्गुरु माता सुदीक्षा जी की पावन हुजूरी में 4 दिसम्बर को होगा ! 

निरंकारी मंडल के उरई प्रमुख राजीव महेंद्रू ने बताया कि इस विशाल संत निरंकारी समागम का आयोजन उरई के इंदिरा स्टेडियम के पीछे ,सपा कार्यालय के बराबर वाले मैदान में होगा !

सत्संग शाम 4 बजे से लेकर रात्रि 8 बजे तक होगा ! सतगुरु रूप में माता जी का पहली बार जनपद में आगमन से मिशन के अनुयायियों में अच्छा खासा उत्साह देखने को मिल रहा है ! सैकड़ो की संख्या में निरंकारी गुरसिख समागम की तैयारियों में जुटे हुए है ! 

साथ ही संत निरंकारी मिशन के 90 वर्षों के इतिहास की चर्चा करते हुए कहा कि सन 1929 से प्रारंभ विश्व व्यापक निरंकारी मिशन मानवता एवं विश्वबंधुत्व का का साझा मंच है जो हर धर्म जाति व सम्प्रदाय के लिए बना है ! जो पूरे विश्व मे प्रेम की धारा को प्रवाहित कर रहा है ! इस विशाल समागम में उरई के अतिरिक्त जालौन , कालपी , गोहन , कोंच , पचोखरा , गढ़ा आदि स्थानों से हजारों निरंकारी संत समागम में उपस्तिथ होंगे !

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision