(विष्णु चंंसौलिया की रिपोर्ट) 27/11/19 उरई।पुलिस अधीक्षक ने छात्र-छात्राओं और उपस्थित लोगों से यातायात नियमों के पालन को कहा ताकि सभी का जीवन सुरक्षित रहे। गोष्ठी में महाविद्यालय के छात्र और छात्राओं ने भाषण प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, जिन्हें अतिथियों द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार और प्रबंधक बृजेन्द्र प्रताप सिंह पूर्व मंत्री ने मां सरस्वती के चित्र पर पूजा अर्चना करने के बाद दीप प्रज्वलित कर गोष्ठी का शुभारंभ किया। पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार ने कहा कि दुर्घटना बता कर नहीं आती। हम सब लोग भोजन करते हैं,कपड़े पहनते हैं,अच्छी हेयर स्टाइल निकालते हैं तो जीवन को सुरक्षित करने के लिए हेलमेट क्यों नहीं पहनते? उन्होंने सभी से कहा कि घर वालों को घर से बाहर तभी निकलने दें,जब उनके सिर पर हेलमेट हो। प्रबंधक पूर्व मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि जीवन को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो यातायात नियमों का पालन करें।
एसडीएम सालिकराम ने कई दुर्घटनाओं को जिक्र करते हुए कहा कि नशे की हालत में गाड़ी चलाना असमय मौत का कारण बनता है। इसलिए नशे में और कानों में लीड लगाकर गाड़ी न चलाएं। राहुल पांडे ने आभार व्यक्त करते हुए बच्चों से अपने जन्मदिन पर परिजनों और भाई को हेलमेट गिफ्ट करने को कहा ताकि उनका जीवन सुरक्षित रहे। यातायात निरीक्षक अनिल कुमार ने यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी तो कोतवाल ने यातायात नियमों की अवहेलना से होने वाले नुकसान के बारे में बताया। प्राचार्य प्रभात सेंगर ने कॉलेज के विद्यार्थियों से कॉलेज में हेलमेट लगाकर आने को कहा। गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक ने दीक्षा तरसौलिया को यातायात गीत पर खुश होकर 1000 और डिजिलॉकर ऐप का नाम बताने पर 500 का नगद पुरस्कार दिया। वहीं परिवहन विभाग के ऐप का नाम बताने पर अध्यापक गोविंद सिंह को 500 का नगद पुरस्कार दिया। भाषण प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम, द्वितीय,तृतीय विजेता छात्र-छात्राओं सीनू,दीक्षा तरसौलिया और साहिबे आलम को ट्रॉफी दी गई।
जबकि प्रिया,प्रज्ञा,सुषमा और प्रिंसी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में महिला कांस्टेबल अर्चना सिंह ने भी यातायात नियमों पर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया। कार्यक्रम का संचालन प्रिन्स द्विवेदी ने किया जबकि अध्यक्षता कुँवर बृजेन्द्र प्रताप सिंह पूर्व मंत्री ने की। कार्यक्रम के समापन पर इंस्पेक्टर जेपी पाल ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। इस दौरान डॉ सत्येंद्र सिंह, शिव प्रताप सिंह, चौकी इंचार्ज दिलीप वर्मा,स्वाति, कविता,महिला आरक्षी शहनाज, कॉन्स.सत्यप्रकाश, प्रदीप,कॉन्स.अजय प्रताप,रश्मि, बृजेश तोमर,अजय भदौरिया,धर्मेंद्र द्विवेदी सहित महाविद्यालय के समस्त स्टाफ और पत्रकार साथियों को भी अवगत कराया कि हेलमेट लगाएं जान बचाएं पत्रकार मनोज कुमार शिवहरे दीपक सिंह शत्रुघन यादव सुनील कुशवाहा प्रदीप जाटव शैलेंद्र प्रताप सिंह कुलदीप मिश्रा मोनू शर्मा अखिलेश सविता दीपक उदैनिया विनोद कुशवाहा सुरेंद्र श्रीवास्तव मानसिंह महेंद्र गौतम राकेश कुमार सहित अन्य अतिथि गण मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें