(वर्तिका कुशवाहा की रिपोर्ट) 29/11/19 कानपुर: गोविंद नगर थाना क्षेत्र के दादा नगर चौराहे पर आज उस वक्त एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। जब नशे में धुत एक ऑटो चालक सवारियों को बैठा कर ले जा रहा था।तभी ऑटो अनियंत्रित हो ग या और गहरे नाले में जा गिरा। जिसके चलते ऑटो में बैठी आधा दर्जन सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा होता देख बड़ी संख्या में स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए और कुछ लोगों ने नाले के भीतर उतरकर ऑटो में फंसे घायलों को बाहर निकालना शरू कर दिया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जब तक पुलिस आती तब तक लोगों ने ऑटो में फंसे सभी घायलों को बाहर निकालकर पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया। वहीं हादसे के वक्त ऑटो चालक नशे में धुत था। जिसके चलते गाड़ी अनियंत्रित हो गयी थी। वही नाले में फसी ऑटो को जेसीबी क्रेन की मदत से नाले से बाहर निकाला गया। सबसे बड़ी बात तो ये रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें