(रिया गोस्वामी की खास रिपोर्ट) 02/11/19 कानपुर सन्त नगर युथ कल्चरल सोसाइटी द्वारा हर वर्ष की तरह इस साल भी गुरनानक देव जी के प्रकाश पर्व को पुरे विश्व मे श्रद्वा भाव एवं सत्कार के साथ मनाया जा रहा है इसी कार्यक्रम मे एक महान नगर किर्तन का भव्य आयोजन वा श्री साहिब गुरु ग्रन्थं साहिब जी की सरपरस्ती एंव पाँच प्यारो की अगुवाई मे कीरतनीय जत्थे सिख जत्थेबन्दी वा स्कुली बच्चे मिलेट्री बैंण्ड एवं अन्य धार्मिक झाकियों के साथ आयोजित किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम की विशेषताए इस शाल नगर कीरतन के स्वागत संन्त नगर युथ कल्चरल सोसाइटी के द्वारा संत नगर चौराहे पर श्री ननकाना साहिब गुरद्वारे के प्रारूप का एक भव्य द्वार एंव विशाल पंण्डाल बनाया जा रहा है व शहर की सेवा सोसायटी वा प्रशासनिक अधिकारी एंव आई० एस अधिकारी सम्मानित होगें मुख्य रूप से अध्यक्ष हरप्रीत सिंह (सोनु) रनजीत सिंह परमजीत सिंह सरबप्रीत सिंह सुखविंदर सिंह लाडी खुशवीर सिंह तिब्रजोत सिंह अमरजीत सिंह इंन्दपाल पाल सिंह लालजी मुकुल सैनी राजेंद्र कश्यप परमजीत सिंह गंभीर मनदीप सिंह चावला पवन सविता आदि लोग रहे मौजूद।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें