(विष्णु चंंसौलिया की रिपोर्ट) 30/11/19 उरई।कुठौंद ब्लाक में आज 15 जोड़ों ने एक दूसरे का हाथ थामकर साथ जीने मरने की कसमें खाईं । विकासखंड कुठौंद मैं शासन द्वारा चलाए जा रहे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से गरीब परिवार की कन्याओं का विवाह संपन्न कराया गया ।सरकार की मंशा के अनुरूप जिससे किसी भी माता पिता को ऐसा आभास ना हो कि बेटियां हमारे सिर का बोझ है। इसलिए हमारे प्रदेश की सरकार ने इस योजना को ब्लॉक स्तर पर पंजीकरण कराकर इस योजना का लाभ प्रत्येक गरीब परिवार को मिल सके जिसकी जिम्मेदारी खंड विकास अधिकारी सुश्री महिमा विद्यार्थी तथा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि देवेंद्र सिंह उर्फ राजू यादव व अखिलेश शर्मा एडीओ एस आई बी तथा अतुल तिवारी एडीओ समाज कल्याण व समस्त ग्राम पंचायत विकास अधिकारी गण को सौपी गयी ।
शादी समारोह में क्षेत्र से आए बर बधू सायरा बानो सरावन संग शाहरुख खान संधि सना बानो सरावन संग हमीद खान कल्पना डमरास संग संदीप कुमार मजीठ अनुराधा सोनापुर अमरदीप धमना पूजा शंकरपुर संग दीपक पिंडारी गीता देवी ऑल सॉन्ग बड़ी उमरी छाया जयसिंहपुर संग विमल सिंह सदुपुरा कुंती जयसिंहपुर संग सुदामा कुकर गांव मान्यता धरमपुरा संग हरेंद्र प्रताप लालपुरा पूजा रामनगर उरई संग गोलू बसेड़ी अंकिता ना हिली संग सरजीत सिंगटोली नीलम देवी मस गांव संग नीरज सिंह मिहोना रानी पिपरिया गईया संग राहुल सिंह गोकुलपुरा सहित 15 जोड़ों का विवाह बड़े रीति रिवाज के साथ सम्पन्न हुआ ।क्षेत्र से आए हुए आचार्य गणों द्वारा बैदिक मंत्र उच्चारण कर बिबाह संपन्न कराया गया तथा खंड विकास अधिकारी द्वारा जोड़ों को शादी प्रमाण पत्र भी बित्रित कराए गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें