(वीरेन्द्र शर्मा की रिपोर्ट) 27 नवम्बर 2019 कानपुर।मोतीलाल क्षेत्र मे स्थित होटल रायल क्लीफ मे नावलेखा के तत्वावधान मे एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमे जिले के लगभग 70 समाचार पत्र के सम्पादको को बुलाया गया।कार्यक्रम का आयोजन नवलेखा के कानपुर इंचार्ज वरूण शुक्ल के द्वारा किया गया जिसमे एक कार्यशाला का भी आयोजन किया गया जिसमे गूगल से जुडी़ कई महत्वपूर्ण जानकारियां सम्पादको को दी गई।कार्यक्रम मे आयोजित कार्यशाला......... द्वारा की गई जिसमे उन्होंने नवलेखा के विषय मे जानकारी दी कि नवलेखा एक वे प्रोजेक्ट है जिसके अन्तर्गत सम्पादक आफ लाईन के साथ साथ आनलाईन स्तर से भी अपने समाचार पत्र का प्रचार व प्रसार कर सकता है साथ ही नवलेखा की वेबसाइट पर लागइन करके शहर की खबरे उसमे भेज कर सोशल नेटवर्किंग साईट पर भेज कर व्यूवर बढाकर पैसे भी कमा सकते है।कार्यशाला मे यह भी जानकारी दी गई कि अगर कोई भी साथी आनलाइन खबरे प्रकाशित करता है तो उन्हें काफी रजिस्ट्रेशन और पेपर वर्क करना पढता है लेकिन नवलेखा के माध्यम से आपको निशुल्क रजिस्ट्रेशन करके आप अपनी खबरो को पूरी तरह से आनलाइन भी प्रकाशित कर सकते है।कार्यशाला मे बताया गया कि ये सुविधा सिर्फ उन्ही समाचार पत्र के लिए है जिनका आरएनआई रजिस्ट्रेशन पंजीकृत है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें