(विष्णु चंंसौलिया की रिपोर्ट) 30/11/19 उरई। डेंगू से घबराने की आवश्यकता नहीं है। डेंगू बुखार आने पर ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं। पंन्द्रह दिन में धीरे धीरे बुखार से निजात मिल जाएगी। उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा.सत्य प्रकाश ने एक जानकारी मे बताया कि जनपद में 41 डेंगू के मरीजों की पहचान की गई है जिसमें 25 मरीज ऐसे हैं,जिन्हें यहीं डेंगू मच्छर के काटने से संक्रमित हुए हैं,शेष 16 मरीज ऐसे हैं जो अन्य स्थान से संक्रमित होकर यहाँ आए हैं।जनपद में जिला अस्पताल में डेंगू से प्रभावित मरीजों के लिए अलग से 20 बैड का वार्ड है इसके अलावा जिले के सीएचसी मे 5-5 शय्याओं का मच्छर दानी वार्ड है।उन्होंने बताया कि इस बुखार में सावधानी के रूप में मरीज को मच्छर दानी मे लिटाएं जिससे उसे यदि कोई मच्छर काटता है तो वह मच्छर किसी को संक्रमित न करे। इसके अतिरिक्त इस बुखार में मरीज को अधिक से अधिक पानी, पेयपदार्थ पिलाया जाए। और बुखार होने पर केवल पैरासिटामोल गोली का ही इस्तेमाल करें। यह बुखार पंन्द्रह दिन में धीरे धीरे ठीक हो जाएगा।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें